प्रवर्तन निदेशालय ने अंडरवर्ल्ड कनेक्शन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा एक्शन लिया है। इस दौरान ईडी ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने सुबह सात बजे उनके घर पर छापेमारी की थी। जिसके लगभग एक घंटे बाद ईडी उन्हें अपने साथ ले गई थी। उसके बाद नवाब मलिक से ईडी ने दफ्तर में करीब छह घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने यह कार्रवाई अंडरवर्ल्ड से जुड़ी एक संपत्ति मामले में की है। इस मामले में दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि ईडी इकबाल कासकर से जुड़े कथित जमीन सौदे को लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। बीते सप्ताह ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा था। ईडी ने नागपाड़ा में हसीना पारकर से जुड़े 10 अलग-अलग स्थानों पर भी छापेमारी की थी।
वहीं, नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी के कई कार्यकर्ता ईडी के दफ्तर के बाहर हंगामा कर रहे हैं। स्थिति को बिगड़ते देखकर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।