पंजाब में आम आदमी पार्टी का जादू चलता दिख रहा है। जहां पार्टी 90 सीटों तक पहुंच रही है। यूपी में बीजेपी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। उत्तराखंड, गोवा में भी बीजेपी सरकार को रिपीट कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब की पटियाला अर्बन सीट से हार साबित हुई है। आम आदमी पार्टी के अजितपाल सिंह कोहली ने अमरिंदर सिंह को 13 हजार वोटों से हराया है। चुनाव से पहले ही अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ अपनी सरकार बनाई थी।
आपको बता दें कि पटियाला शहरी पंजाब के 117 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। 2017 में पटियाला शहरी विधानसभा क्षेत्र अमरिंदर सिंह ने जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार वह हार गए। पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। ऐसे में राज्य की सबसे हॉट सीट कही जा रही पटियाला शहरी निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम घोषित हो चुका है।
वहीं, पंजाब में चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए भगवंत मान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।