अनिल निषाद, अयोध्या
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार प्रसार आज से थम गया है। अब 27 फरवरी को पांचवें चरण में शामिल जनपदों में मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा लेकिन इसके पूर्व प्रचार प्रसार के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अयोध्या दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मिल्कीपुर और गोसाईगंज विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद अखिलेश यादव अयोध्या में आयोजित रोड शो में भी शामिल हुए। वहीं, अखिलेश यादव अयोध्या के हनुमानगढ़ी पहुंचे। जहां उन्होंने बजरंगबली की पूजा की और गद्दीनशीन प्रेमदास पूर्व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास सहित अन्य संतों से भी मुलाकात की। अखिलश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा। जिसके लिए आज संतो से आशीर्वाद लेने अयोध्या आया हूं।
अखिलेश यादव ने हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन के बाद कहा कि बहुत दिनों के बाद आज मैं हनुमानगढ़ी पर दर्शन करने आया हूं इस दौरान यहां के संतों से भी मिलने का मौका मिला है। बजरंगबली का आशीर्वाद लेने और उनका दर्शन करने आया हूं मुझे उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में योगी आदित्यनाथ कई बार आए हैं लेकिन यहां की बिजली ग्राउंड करना, बिजली का उत्पादन बढ़ाना, भजन संध्या स्थल बनाना, मेडिकल कॉलेज बनाना, जिला अस्पताल बनाना और तमाम योजनाओं का काम समाजवादी पार्टी में किया गया था। अखिलेश यादव ने कहा कि यह उम्मीद दिला सकता हूँ कि अयोध्या का संरक्षण करना, हेरिटेज को बचा करके अगले पीढ़ी तक ले जाना और इस शहर को आधुनिक बनाना। साथ ही का कि किसान की जमीनों के सर्किल के रेट को बढ़ाकर कार्य किया जाएगा और समाजवादी सरकार बनेगी तो बीएड, टेट डिग्री धारकों को समायोजित किया जाएगा। अयोध्या के व्यापारियों को भरोसा दिलाता हूं कि विकास ऐसा होगा कि व्यापारी का नुकसान न हो। साथ ही अखिलेश यादव ने दावा किया है कि किसी भी रुप में अयोध्या का विकास को नहीं रोका जाएगा।