अनिल निषाद, अयोध्या
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रामलला के निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण किया। अयोध्या में हो रहे विकास के क्रम को आंकने के लिए तथा राम जन्मभूमि जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बन रहे नए मार्ग का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय एवं ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों के साथ राम मंदिर निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक भी किया।
रामलला के गर्भ ग्रह के दर्शन के बाद उन्होंने रामलला को भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया। अवनीश अवस्थी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि धर्मार्थ कार्य विभाग के द्वारा अयोध्या के प्रमुख मार्गों का कार्य बहुत तेजी से पूरा किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के पार्किंग के लिए कुल 6 पार्किंग स्थलों में दो बनकर तैयार हो गए हैं। बाकी बचे सभी पार्किंग स्थल भी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा मंदिर परिसर के बाहर एक कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है। सड़क के चौड़ीकरण का कार्य भी बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। सुग्रीव किला की तरफ हो गया है और बहुत जल्द हनुमानगढ़ी के पास वाले भी सभी रास्ते चौड़े किए जाएंगे। अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मंदिर का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ग्रह अयोध्या आकर मंदिर निर्माण के कार्य को बारीकी से देखा और कार्य को देखकर खुशी भी व्यक्त की। विकास प्राधिकरण के द्वारा लगभग 500 दुकानें अयोध्या के अलग-अलग स्थानों में बनाने का प्रारूप तैयार कर लिया है। जल्दी उस पर कार्य चालू होगा जिस का जायजा भी अपर गृह सचिव ने लिया। गृह सचिव रोड पर रेहड़ी पटरी की दुकान लगाने वालों से भी सवाल जवाब किए उनके उत्तर पाकर वह कुछ भी हुए अयोध्या की जनता के सहयोग से अयोध्या विश्व स्तरीय नगरी बनने जा रही है।