अनिल निषाद, अयोध्या
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का मतदान की प्रकिया शुरू हो गई है। ऐसे में सारी पार्टियां जनसभा कर रही हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अयोध्या शहर के क्षत्रिय बोर्डिंग में आयोजित रैली में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने चुनाव के प्रचार की शुरूआत की। एस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता और कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया।
जेपी नड्डा ने मंच से अपने भाषण की शुरुआत राहुल गांधी और अखिलेश यादव को निशाना बनाते हुए की। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान भी किया। जेपी नड्डा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब लोग हनुमान मंदिर जा रहे हैं। घंटी बजा रहे हैं और जो कभी चरणामृत नहीं लेते थे वह चंदन भी लगा रहे हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि अब घंटी बजाने से क्या होगा। अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत। अब क्या मिलेगा। घंटी बजाओ टीका लगाओ, अब कुछ नहीं मिलने वाला, आजकल ये नेता चंदन लगाकर भाषण दे रहे हैं। जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव के समर्थन में उनके पिता मुलायम सिंह यादव के जनसभा करने पर उंगली उठाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पूज्य पिताजी को जनसभा के लिए ले गए जो अपने आप में संदेश दे रहा है कि अखिलेश यादव प्रदेश का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं अपने विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। पूज्य पिताजी जनसभा के लिए चले गए इसका मतलब यह है कि जमीन ढीली हुई है।
आपको बता दें कि जेपी नड्डा ने अयोध्या विधानसभा, मिल्कीपुर और रुदौली विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इसके अलावा राम की नगरी में पहुंचकर उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन भी किया और राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया।