आगरा में 24 घंटे के भीतर ही पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी बार मुठभेड़ हुई. बीती रात रकाबगंज थाना क्षेत्र में ये मुठभेड़ हुई. पुलिस ने गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी पवन को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस के ऊपर ही फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल होने पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. यहां बता दें कि रकाबगंज थाना क्षेत्र में गैंगस्टर में वांछित पवन पुत्र डालचंद निवासी अर्जुनपुरा पिछले 11 साल से फरार था. देर रात CIW की टीम और रकाबगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पवन को आगरा किले के पास पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपी पवन ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पवन के पैर में जा लगी. वो घायल होकर वहां गिर पड़ा. मौका मिलते ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार सुबह ही पुलिस की अंबेडकर पुल पर बदमाश छुट्टन उर्फ धर्मेंद्र से मुठभेड़ हुई थी. उसके भी पैर में पुलिस की गोली लगी थी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ये दूसरी कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए बदमाश पवन पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पवन के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया है.
Related posts
- Comments
- Facebook comments