गौलापार में कुंवरपुर तिराहे पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चार युवक घायल हो गये जबकि चार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का इंजन अगली सीट के ऊपर तक पहुंच गया। जिसके चलते चार युवकों की मौत हो गई। घायल युवकों को ठंडी सड़क स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि हल्द्वानी शहर से कार में सवार पांच युवक सोमवार की रात गौलापार की तरफ जा रहे थे। तभी कुंवरपुर तिराहे पर सड़क के किनारे लगे आम के पेड़ से कार टकरा गई। कार में सवार पांचों युवक बुरी तरह घायल हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बेस अस्पताल भेज दिया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बद्रीपुरा निवासी कार्तिक डोभाल (22) पुत्र राजेश डोभाल, शिवजी विहार पीलीकोठी निवासी अक्षय आहूजा पुत्र महेश आहूजा और पांडे निवास बद्रीपुरा निवासी चित्रेश गुप्ता (19) पुत्र राजेंद्र गुप्ता और बद्रीपुरा निवासी प्रियांशु बिष्ट को मृत घोषित कर दिया।