पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर एक कथित आर्मी सेंटर में मतदान पर सवाल खड़े किए हैं जिसको लेकर तमाम भाजपा नेता अपने-अपने बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि फर्जी पोस्टल बैलेट के वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने सेना की छवि को ठेस पहुंचाई है। साथ ही बुजुर्ग मतदाताओं और कर्मचारियों के बुद्धिमानी को गलत साबित किया है। इसके लिए कांग्रेस को देश व प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा नेता चौहान ने पूर्व सीएम हरीश रावत समेत अन्य कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि कुमाऊं रेजीमेंट के आधिकारिक जवाब से साफ हो गया है कि वायरल वीडियो को सेना का बताकर कांग्रेस वीर जवानों को अपमानित कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का भारतीय सेना और सभी संवैधानिक संस्थाओं पर हमेशा पूरा विश्वास रहा है, लेकिन कांग्रेस अपनी राजनीतिक मंशा के लिए किसी न किसी बहाने से इनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती रही है।
चौहान ने कुमाऊं रेजीमेंट के चुनाव आयोग को दिए गए आधिकारिक जबाब का जिक्र करते हुए कहा कि सेना ने यह साफ किया है कि वीडियो पिथौरागढ़ स्थित किसी भी सैन्य संस्थान में हुई चुनाव प्रक्रिया का नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस पूरे मामले की जिम्मेदारी लेते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।