देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के परिणाम दस मार्च को आ जाएंगे। इसी कड़ी में उत्तराखंड में सरकार बनाने के दावे शुरू हो गए हैं। भाजपा, कांग्रेस सभी सियासी दल अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे है। इसी बीच उत्तराखंड में कांग्रेस के बड़े चेहरे और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार तरह-तरह की बयानबाजी करने में लगे हैं।
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड में प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि यूपी को छोड़कर अन्य चार राज्यों में कांग्रेस पूरी बहुमत से सरकार बनाएगी। पुलिस और अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के पास पोस्टल बैलेट न पहुंचने के सवाल पर हरदा ने कहा कि भाजपा सरकार कुछ भी कर सकता है।
उत्तर प्रदेश में अभी दो चरण में वोटिंग बची हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी वहां चुनाव प्रचार कर चुके हैं। लालकुआं लौटे रावत ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष गुरदीप सिंह के आवास में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन हमले को लेकर कहा कि भारतीयों की जल्द से जल्द सकुशल वापसी कराई जानी चाहिए। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने में लापरवाही बरत रही है और प्रचार ज्यादा कर रही है। यूक्रेन में जब युद्ध शुरू हुआ तब केंद्र सरकार को भारतीयों की याद आई।