यूपी विधानसभा चुनाव की तीसरी वोटिंग के दौरान राजनितिक माहौल में गर्माहट होती दिख रही है। इस दौरान मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल के काफिले पर हमला किया गया है।
आपको बता दें कि मामला करहल थाने के रहमतुल्लाहपुर गांव का है जहां करहल सीट से अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे एसपी सिंह बघेल के काफिले पर गांव के कुछ लोगों ने हमला और पथराव कर दिया। इस घटना में बघेल की गाड़ी के शीशे टूट गये है और गनीमत रही कि एसपी सिंह बघेल को कोई चोट नहीं आई।
इस घटने को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल थाना करहल की असरोही चौकी के ग्राम अतिकुल्लापुर के पास गाड़ी से जा रहे थे तभी यह हमला किया गया।
इसी के साथ ही स्वतंत्र देव सिंह -प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि करहल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल जी के काफिले पर हमला यह दर्शाता है कि वहां से सपा के प्रत्याशी अखिलेश यादव हार की कगार पर खड़े है। चुनाव में जीत जनता के आशीर्वाद के बल पर मिलती है, गुण्डों के आतंक के बल पर नहीं!