रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमण से पाजिटिव हुए। इस दौरान उन्होंने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। रक्षा मंत्री ने ट्वीट करके कहा कि अभी मुझे कोरोना के हल्के लक्षण ही हैं और मैं अपने घर में ही क्वारैंटाइन हो गया हूं। साथ ही अपने संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने और क्वारैंटाइन होने का आग्रह किया है।
आपको बता दें कि इसी वर्ष मार्च में राजनाथ सिंह ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया था कि मैंने आरआर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। इस ड्राइव के जरिए देश कोरोना से मुक्त होने में कामयाब होगा। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन पूर्ण रुप से सुरक्षित और परेशानी मुक्त है।”