संदीप सोनी, चित्रकूट
चित्रकूट सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला भारती ने बसपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह और उनके समर्थकों पर मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। दरअसल, नोनार गांव में प्रचार करने गईं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला भारती के साथ बसपा उम्मीदवार और उनके समर्थकों ने मारपीट की। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला भारती ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रशासन ने गनर तक नहीं दिया, आरोप है कि निर्मला भारती रोज की तरह सुबह 8 बजे प्रचार में निकली थीं। इसी दौरान नोनार गांव में बसपा प्रत्यासी पुष्पेंद्र सिंह और उनके समर्थकों ने जातिसूचक गालिया देते हुए उनके साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। निर्मला भारती ने कहा कि उनके विरोधी दलितों का वोट लेकर विधायक तो बनना चाहते हैं पर दलितों को सम्मान नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लोकप्रियता से घबराहट के कारण ही बसपा प्रत्याशी ने ऐसी घिनौनी हरकत की है। उन्होंने इस मामले में बसपा प्रत्याशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिले के एसपी का कहना है कि मामले में पूरी गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि निर्मला भारती चित्रकूट जिले के मऊ क्षेत्र की रहने वाली हैं। वो साल 2015 से 2020 तक जिला पंचायत सदस्य रहीं और इस बार प्रियंका गांधी ने उनको चित्रकूट सदर सीट से टिकट दिया है। इलाके में उन्हें दलित होने का फायदा भी मिलता दिख रहा है। यही कारण है कि बसपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह को निर्मला भारती से खतरा महसूस होने लगा है। जिस वजह से वो वो मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।