काजल कश्यप, हमीरपुर
हमीरपुर जिले में प्रधानी चुनावी रंजिश के चलते तीन लोगों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की और उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। गंभीर हालत में महिला को एंबुलेंस की मदद से पीएचसी सुमेरपुर में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें कि मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मौहर गांव का है गांव में दबंगों ने चुनावी रंजिश के चलते एक महिला के साथ मारपीट कर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। झुलसी महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया। दबंग चुनाव के दौरान महिला के घर वोट मांगने आया था तो मना कर देने से रंजिश मानने लगा था। देर रात उसने अपने सहयोगी शालू तथा रेखा के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की उसके बाद मिट्टी का तेल डाल कर आग के हवाले कर दिया। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल लाया गया। वहीं, थानाध्यक्ष रामेंद्र तिवारी ने बताया कि महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।