उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए मतदान नौ जिलों की 59 सीटों पर जारी है। इस दौरान बूथ पर मतदान के लिये लोगों की भीड़ बड़ी संख्या में दिखाई दी। इसी कड़ी में बसपा प्रमुख मायावती, भाजपा नेता साक्षी महाराज, कानून मंत्री और कैंट विधानसभा प्रत्याशी बृजेश पाठक सहित कई बड़े नेता अपने परिवारों सहित वोट ड़ालने के लिए अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे।
लखनऊ के निगम नर्सरी स्कूल में बसपा सुप्रीमो मायावती ने वोट ड़ाला। उन्होंने मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोगों से वोटिंग करने की अपील की।






