यपूी में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सभी पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार करने में पूरी ताकत झोंक रही हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चित्रकूट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वे बीजेपी सरकार पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल आम जनता को अपने बहकावे में लाकर काम करती है। अखिलेश ने कहा कि चौथे चरण की वोटिंग के बाद सपा का दोहरा शतक लगते ही बीजेपी की भाप निकल जाएगी। उन्होंने योगी के बयान को लेकर कहा कि गर्मी निकालने वालों की गर्मी निकल रही है।
अखिलेश यादव ने चित्रकूट में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर जनता का ध्यान भटकाया। उन्होंने कहा कि ये जो छुट्टा मवेशी घूम रहे हैं क्या सरकार ने इनके लिये कोई समाधान किया। भाजपा हर मोर्चे में विफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बिजली के बिल जनता पर इतना बढ़ गया है। लेकिन सपा की सरकार 300 यूनिट फ्री बिजली और किसानों को फ्री सिंचाई के लिए बिजली देगी। बीजेपी की बिजली गुल हो गई है और ट्रांसफार्मर फुक गया है। इस बार जनता बीजेपी के खिलाफ 440 वोल्ट का करंट लगाकर वोट करेगी
अखिलेश यददव ने कहा कि भाजपा की सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार दोगुना हुआ है। झूठ तारीफों का ढ़ेर लग गया है। उन्होंने अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि भाजपा बार-बार परिवारवाद का आरोप लगाती है, हमारे ही परिवार के तीन लोगों को भाजपा में शामिल कर रही है।