निशानाथ पांडे, आजमगढ़
आजमगढ़ के माहुल में हुए जहरीली शराब कांड में मृतकों के परिजनों और बीमारों से मिलने के लिए उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों के घर जाकर उनकी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. दरअसल, 20 फरवरी को माहुल में देशी शराब की दुकान से शराब खरीदकर पीने के बाद 15 लोगों की जान चली गई और कई लोग बीमार चल रहे हैं. तभी से इस घटना से लोग आक्रोशित हैं. चुनावी सभा में लोगों द्वारा केशव प्रसाद मौर्य को दिए गए ज्ञापन के बाद उनके निर्देश पर माहुल पहुंचे उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता ने शराब कांड में मृत व्यापारी सुरेंद्र मोदनवाल, रामकरन बिंद, झब्बू सोनकर के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस मौके पर यहां पीड़ितों परिवारों ने मुआवजे की मांग की और दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की मांग की. इस पर विधायक पंकज गुप्ता ने आश्वासन दिया कि दस मार्च के बाद उनकी मांग पूरी की जाएगी।