वाराणासी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान धामी वाराणसी में उत्तर-प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार में शामिल होने के लिये आए थे। मुलाकात के दौरान धामी ने नड्डा को उत्तराखंड के चुनाव के बारे में फीड बैक दिया। बता दें कि पहले मुख्यमंत्री नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करने वाले थे लेकिन नड्डा उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री को भी उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार में शामिल होना था। पुष्कर सिंह धामी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए वाराणासी पहुंचे। वहां नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहले से उपस्थिति थे। इसी दौरान धामी ने नड्डा से भेंट की। सूत्रों के अनुसार, जेपी नड्डा और धामी की इस मुलाकात में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर वार्ता हुई। धामी उत्तराखंड में बीजेपी को एक बार फिर से पूर्ण बहुमत को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने नड्डा से बातचीत में कहा कि एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।