बिरेंन्द्र सिंह, जौनपुर
jaunpur: सिगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्हूपुर गांव में एक युवक ने अपनी चाची और उनके पिता की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दिन दहाड़े हुई डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हत्या आरोपी को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिगराऊ थाना क्षेत्र के मल्हूपुर गांव के निवासी प्रमिला यादव पत्नी स्वर्गीय श्याम बहादुर यादव 55 वर्ष अपने माइके महराजगंज थाना क्षेत्र के सरौली गांव से अपने पिता कृपाशकंर के साथ वापस लौटी थी। इसी बीच किसी बात को लेकर उसका भतीजा नीतिश यादव वाद विवाद करने लगा। बात बढ़ने पर नीतिश ने पिस्टल से दोनों को गोली मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनो घायलों को बदलापुर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस मामले पर एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है तथा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।