मोबाइल फोन उपयोगकर्ता के लिए एक बहुत ही जरुरी खबर सामने आई है। इस दौरान कुछ लोगों की सिम कार्ड आज से बंद कर दिए जाएगे। आपको बता दें कि पिछले साल 7 दिसंबर को दूरसंचार विभाग (DoT) की ओर से 9 से अधिक सिम कार्ड रखने की रियायत को समाप्त करने का आदेश दिया गया था। इसके अलावा यूजर को 9 से ज्यादा सिम का वेरिफिकेशन कराने के लिए 45 दिनों का समय दिया था। जिसकी समयसीमा आज यानी 20 जनवरी 2022 से समाप्त हो रही है। जो लोग बिना वेरिफिकेशन के 9 से ज्यादा सिम यूज कर रहे हैं तो उन लोगों के सिम कार्ड बंद कर दिए जाएगे। ये सिम कार्ड पूरी तरह से बंद हो जाएगे। इनसे आउटगोइंग कॉल और इनकमिंग कॉल नहीं हो सकेगी। देशभर में DoT का नया सिम कार्ड नियम 7 दिसंबर 2021 से लागू हो गया था।
इंटरनेशनल रोमिंग के लिए अलग नियम
सूत्रों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय रोमिंग को बीमार और विकलांग व्यक्तियों को 30 दिनों का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की गई थी, जो देश में रहने वाले नागरिकों से थोड़ा अलग है। यह निर्णय लोगों की आर्थिक सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।