अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा जमकर कमाई करने में लगी हुई है. ‘पुष्पा: द राइज- पार्ट 1’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने के लिए आ रही है. फिल्म को लेकर फैंस की क्रेजीनेस देखने को मिल रही है. सुकुमार द्वारा लिखित फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं. इस फिल्म से फहद फासिल ने तेलुगू सिनेमा में कदम रखा है. फिल्म का प्रीमियर 7 जनवरी को प्राइम वीडियो पर होगा. यह फिल्म तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी उपलब्ध होगी. इस तरह फैन्स को अब ओटीटी पर भी यह फिल्म देखने को मिल सकेगी. आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई ली हैं। पुष्पा: द राइज’ साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments