उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 226 नए केस मिले. सबसे ज्यादा 126 मरीज गौतमबुद्ध नगर में मिले. इसके अलावा गाजियाबाद में 46 और लखनऊ में 17 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1122 हो गई है
स्कूलों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ समेत NCR के 6 जिलों के लिए कोविड प्रोटोकॉल लागू किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है.
पिछले चौबीस घंटे में 1 लाख 25 हजार 940 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 226 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसी अवधि में 146 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए है। प्रदेश में ओवरऑल पॉजिटिविटी 1.88 है, तो वहीं रिकवरी रेट 98.8 के करीब है। प्रदेश में अब तक 11.04 करोड़ से अधिक सैंपलों की जांच हो चुकी है।
वहीं, यूपी में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रदेश में सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. सीएम ने कहा कि राज्य में हर स्तर पर सतर्कता बरती जानी चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने को भी कहा है. साथ ही लखनऊ सहित एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं.
Related posts
- Comments
- Facebook comments