प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे दौरै पर अबोहर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने अबोहर की नई अनाज मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि आज पंजाब की पूरी जनता फिर से डबल इंजन की सरकार चाहती है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने आते ही सभी अपराधियों और माफियाओं का खात्मा कर दिया। उन्होंने जनता से पांच साल सेवा का मौका देने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब में एक ऐसी सरकार की आवश्यकता है जो देशभक्ति की भावना से पंजाब के विकास की प्रेरणा ले। पंजाब की सुरक्षा और विकास करने का संकल्प सिर्फ भाजपा ने ही लिया है उसे पांच साल दें।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता गरीबों की तकलीफ दूर करना और उसका जीवन आसान बनाना। ये हमारे पहले काम हैं। कोरोना महामारी में भी भाजपा सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन दिया और मुफ्त वैक्सीन भी दे रही है। हमारी सरकार आई तो पंजाब में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। न उद्योगों को पलायन करना पड़ेगा और न नौजवानों को अपना गांव, अपने दोस्त, अपने बूढ़े मां बाप, अपने खेत खलिहान छोड़कर पंजाब से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
मोदी ने कहा कि पंजाब में मेरी यह आखिरी जनसभा है। मैं पिछले कुछ दिनों में पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में आया हूं और मैंने यहां आकर देखा है कि पूरा पंजाब चाहता है भाजपा को जिताना। उन्होंने लोगों से कहा कि देश के जिन राज्यों में कांग्रेस एक बार गई, फिर लौटकर नहीं आई और जहां भाजपा को आशीर्वाद मिल गया, वहां तो कांग्रेस का जड़ से सफाया हो गया।