उत्तर प्रदेश में 2 चरणों के चुनाव शेष रह गये हैं, जिसमें से छठे चरण के लिए प्रचार कल खत्म हो गया। इस बीच अब आखिरी चरण के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हैं। इस चरण में तीन मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवें चरण के चुनावी प्रचार के लिए सोनभद्र पहुंचे। जहाँ उन्होंने भाजपा द्वारा आयोजित विशाल रैली को सम्बोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि इन विरोधी पार्टियों ने भारत को कदम-कदम पर अपमानित किया है। ये अपमान यूपी की जनता का अपमान है। आजादी के बाद इन लोगों को जब-जब सरकार बनाने का मौका मिला तब-तब इन्होंने आपको पीछे रखने का काम किया, ऐसे लोगों को कभी माफी मत देना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सकुशल वापसी के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं। ऑपरेशन गंगा के तहत कई हजार नागरिकों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है। हमने यूक्रेन फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द निकालने के लिए सेना और वायुसेना को भी लगा दिया गया है। मैं आज देश के लोगों से यह वादा कर रहा हूं कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई लापरवाही नहीं बरतेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जितने भी विपक्षी दल आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और भारत की सेनाओं को अपमानित कर रहे, भारत के उद्यमियों की मेहनत से चल रहे मेक इन इंडिया अभियान का मजाक उड़ाते हों। वो घोर परिवारवादी लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते।