रूस और यूक्रेन के बीच हमले को लेकर हर दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर देश-विदेश के सभी लोग चिंता में हैं। इस बीच यूक्रेन-रूस युद्ध पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एनएसए अजीत डोभाल उपस्थिति रहे।
दूसरी तरफ, रूस के राष्ट्रीय रक्षा नियंत्रण केंद्र के प्रमुख कर्नल जनरल मिखाइल मिज़िंटसेव ने ऐलान किया है कि खार्किव और सूमी से भारतीय छात्रों और अन्य विदेशियों को रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में निकालने के लिए 130 रूसी बसें तैयार की गईं हैं। आपको बता दें कि यह फैसला रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बैठक में लिया गया था। इस बैठक में दोनों पक्ष मानवीय कॉरिडोर बनाने पर राजी हुए थे।
यूक्रेन में इस तबाही के बीच वायु सेना ने यहां के लोगों को हो रही परेशानियों को कम करने के लिए कदम उठाया है। वायु सेना विमान के जरिए यूक्रेन के लिए लगभग 6 टन मानवीय सहायता के साथ हिंडन एयरबेस से सुबह 4:05 बजे रोमानिया के लिए निकली।
आपको बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए भारत सरकार द्वारा ओपरेशन गंगा चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज तीन और C-17 भारतीय वायु सेना के विमान से यूक्रेन से 630 भारतीय यात्रियों को बुखारेस्ट (रोमानिया) और बुडापेस्ट (हंगरी) से दिल्ली लाया गया है। इस बीच कुछ छात्रों के आने के बाद रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उनकी अगवानी की।