प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के करोल बाग स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने मंदिर में दर्शन किए और हो रहे कीर्तन में महिलाओं के साथ भाग। पूरे देश में संत रविदास की 645वीं जयंती मनाई जा रही है।
पीएम मोदी ने रविदास मंदिर में भक्तों के साथ भजनों का आनंद लिया और मोदी ने मंजीरा भी बजाया। पीएम मोदी ने खुद वीडियो ट्वीट कर इन पलों को बेहद खास बताया.
पीएम ने इससे पहले मंगलवार को रविदास जयंती के अवसर पर अपने कुछ विचारों को ट्वीट के जरिये साझा किया। उन्होंने लिखा कि महान संत गुरु रविदास जी की कल जन्म-जयंती है। रविदास जी ने अपना सारा जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं का अंत करने में लगा दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है।’
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने संत कवि रविदास की जयंती पर भारतवासियों को शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि गुरु रविदास जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। महान संत गुरु रविदास जी ने बिना छुआछूत के समान प्रेम और नेक व्यवहार करने का संदेश दिया।
इसी के साथ ही पीएम मोदी ने रविदास जयंती पर ट्वीट कर कहा कि उन्होंने छुआछूत जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पण कर दिया था।
कौन थे संत रविदास
संत रविदास एक समाज सुधारक कवि और भगवान की भक्ति में हमेशा ही लीन रहने वाले व्यक्ति थे। संत रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा तिथि के दिन हुआ था। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के काशी में माता कालसा देवी और बाबा संतोख दास के घर में हुआ था। वो निर्गुण परंपरा के संवाहक थे। उन्होंने उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया था। रविदास ने सामाजिक सुमदाय में लोगों के सुधार के लिये अपने महान लेखों के द्वारा आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिये थे।