Pilibhit: पीलीभीत में गुरुवार से स्टार प्रचारकों के आने का नियमित क्रम शुरू हो गया है. सबसे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा आज पीलीभीत पहुंचे.
यहां उन्होंने पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी मंडल घुंघचिहाई के गांव दिलावरपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि पिछले 5 साल में जो कोई सोच नहीं पाया उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने वो कर दिखाया है.
उन्होंने कहा की आज गुंडे जेल में हैं, प्रदेश में भय मुक्त वातावरण है. साथ ही राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने से हिंदुओं का सपना साकार हो रहा है.
इसी के साथ प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है. उन्होंने जनता से कहा कि आप इस बार बीजेपी को इतना वोट दो कि विपक्षी पार्टियों की जमानत तक जब्त हो जाए.
आपको बता दें कि बीएल वर्मा के बाद 19 फरवरी को पूरनपुर और बीसलपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे. 20 फरवरी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बरखेड़ा आएंगे. इसके बाद 21 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव बीसलपुर और कलीनगर में सभा करेंगे.