उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा के लिए 14 फरवरी को वोटिंग हुई और अब 10 मार्च को इसके नतीजे आएंगे। विधानसभा में संख्या बल कम होने के बावजूद भी कांग्रेस बार-बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रही है। हर दिन कांग्रेसी नेता अपने विरोध के तरीकों से आम जनता का ध्यान खींचने के साथ ही सदन में मुद्दों को जोरदार तरीके से उठा रहे हैं।
इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कि इस बार राज्यवासियों ने अपना मन बदल लिया है। भाजपा मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद करे। कांग्रेस पूरी बहुमत से प्रदेश में सरकार बना रही है। प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी में क्या राजनिति चल रही है और कौन कहां किस से मिल रहा है, यह उनका आपसी मामला है। लेकिन इस बार यह पक्की बात है कि कांग्रेस सरकार बना रही है।