यूपी विधानसभा चुनाव के लिए हुए दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद अब भाजपा नेताओं ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए अपनी जनसभायें तेज कर दी है। आपको बता दें कि आगामी 20 फ़रवरी को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है। इसमें 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होना है।
अब उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की लडा़ई में पूरी चुनावी प्रक्रिया में बदलाव होना है। तीसरे चरण में जिन इलाकों में वोटिंग होने वाली है, वहां के मसलें और समीकरण पहले के दोनों चरणों से बिल्कुल अलग है। इसलिए आज एक बार फिर सभी नेता प्रचार में जुटने वाले हैं। इसलिए चुनावी भाषणों का राग-रंग भी बदला नजर आने लगा है। इसी के साथ ही चुनाव प्रचार में फिर से तेजी दिखने वाली है।
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए बीजेपी ने अपने सभी मंत्रियों और स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। इसी के तहत बीजेपी के वरिष्ट नेता और स्टार प्रचारक केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा मंगलवार (15 फरवरी 2022) को फिरोजाबाद में जनसभा करेंगे। बीएल वर्मा जिले की जसराना और सिरसागंज में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए सभा करेंगे। बता दें कि बीएल वर्मा लोधी समाज के बड़े नेता हैं. वो अपने सरल स्वभाव के कारण सभी समाज में अच्छी पकड़ रखते हैं।