राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की चारा घोटाला मामले में मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। लालू प्रसाद यादव झारखंड में दर्ज चारा घोटाले के पांचवें और अंतिम मामले में दोषी ठहराया जाने के बाद अब सजा की तारीख का इंतजार है। बता लालू की सजा का ऐलान 21 फरवरी को किया जाएगा।
इसी कड़ी में बिहार से लालू यादव के लिए एक बुरी खबर आ गई है। 25 फरवरी को लालू यादव को भागलपुर कोषागार से अवैध निकासी के केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पटना में हाजिर होना है। सबसे खास बात यह है कि इस सुनवाई में लालू को कोर्ट में खुद पेश होना होगा।
आपको बता दैं कि भागलपुर और बांका से जुड़ा चारा घोटाले का यह मामला 46 लाख रुपए की अवैध निकासी का है। इस केस में लालू सहित 19 लोगों के खिलाफ पटना की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई जारी है। इसके अलावा झारखंड में चारा घोटाले के पांच मामले चल रहे थे जबकि घोटाले से जुड़ा भागलपुर कोषागार अवैध निकासी का एक मामला पटना में भी चल रहा है।
सीबीआई के वकील ने सुनवाई के दौरान लालू समेत तीन आरोपियों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी करने का अनुरोध किया था। इसके बाद पटना की विशेष सीबीआई कोर्ट ने लालू के खिलाफ एक्शन वारंट जारी करने का आदेश दिया। बता दें कि लालू इस समय रांची के होटवार जेल में न्यायिक हिरासत में है।