आगरा में रात करीब 3 बजे हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने काटने गौ हत्या के लिए ले जाए जा रहे गोवंशों से भरे कंटेनर को पकड़ लिया. इस दौरान गाड़ी पर सवार सभी तस्कर फिल्मी स्टाइल में चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गए. सूचना के घंटों बाद भी थाना पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने पर सुबह करीब 5 बजे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दी, तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची.
दरअसल, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय जाट को सूचना मिली कि मलपुरा थाना क्षेत्र से एक गाड़ी में गौ वंश को भर कर ले जाया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ घेराबंदी की और मलपुरा के गांव करारा के पास कंटेनर को घेरकर रोक लिया. कार्यकर्ताओं ने गाड़ी के नहीं रोकने पर शीशे भी तोड़ दिए. पुलिस के रवैए से हिंदूवादियों में आक्रोश है.
संगठन के नेता ने बताया कि शहर में अन्य जिलों और प्रदेशों से लगातार गौ वंशों को आगरा लाकर वध किया जा रहा है. पुलिस की नाक के नीचे से यह तस्करी हो रही है पर पुलिस उन्हें पकड़ना ही नहीं चाहती. शनिवार को उन्होंने पुलिस का काम किया, 112 नंबर पर सूचना दी और फिर भी थाना पुलिस घंटों नहीं आई। जिसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने आगरा-मलपुरा रोड पर जाम लगाया दिया तो पुलिस आई और गौ वंशों को सिकंदरा बाईपुर गोशाला भेज कर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही गई.
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments