बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी है। 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कमाई करने के बाद पहले वीकेंड में भी फिल्म ने धमाल मचा दिया। गंगूबाई ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10.50 करोड़ रुपए कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ा। अब इसके फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन सामने आ गया है।
संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी ने अपने पहले वीकेंड में 39.12 करोड़ रुपए की कमाई की। इस फिल्म ने शुक्रवार को 10.50 करोड़ रुपए, शनिवार को 13.32 करोड़ रुपए और रविवार को 15.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले हफ्ते में भी फिल्म धमाकेदार कमाई करेंगी। फिल्म को मुंबई, दिल्ली, ठाणे, पुण, गुजरात और दक्षिण भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसलिये जमकर कमाई हो रही है।
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी विदेशों में भी धुआंदार कमाई कर रही है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ऑस्ट्रेलिया में 2.04 करोड़ रुपए, न्यूजीलैंड में 31.63 लाख रुपए, यूके में 2.46 करोड़ रुपए, जर्मनी में 18.44 लाख रुपए और नॉर्थ अमेरिका में 7.50 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस किया।