यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है। इस चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर कल मतदान होना है। अब सभी राजनीतिक पार्टियां छठे चरण के चुनाव प्रचार की तैयारी में लग गई हैं।
इसी कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचारक, केंद्रीय राज्यमंत्री, बाबू जी कल्याण सिंह के बाद लोधी समाज के बड़े नेता श्री बीएल वर्मा जी ने यूपी के जिला सिद्धार्थ नगर में शोहरतगढ़ विधानसभा के कपिया गांव में घर घर जा कर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने छोटी-छोटी सभा कर लोगों को बीजेपी सरकार के द्वारा किए गये जन हित कार्य के बारे में जानकारी दी।
श्री बीएल वर्मा जी ने कहा की बीजेपी ने बिना किसी भेद भाव के सभी के हितों के लिए कार्य किया है साथ ही कहा कि सपा की सरकारों में सिर्फ परिवार बाद चलता था। उन्होंने कहा की आज अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है, काशी का विकास हो रहा है, प्रदेश के सभी जिलों का विकास बिना भेद भाव के हो रहा है।
श्री बीएल वर्मा जी ने कहा की आज यहां मिले अपार जनस्नेह, शुभकामनाओं और आशीर्वाद से मन आल्हादित है। यही आत्मीयता समाज में भाजपा की विश्वसनीयता बढ़ाती है। उन्होंने जनता से अपील की है कि आप लोग भाजपा को वोट दें, अमन चैन से रहें।