ज्ञानेन्द्र शर्मा, बांदा
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए गए सपा प्रत्याशी बृजेश प्रजापति को पब्लिक ने उल्टे पैर दौड़ा दिया. दरअसल, इलाके की जनता उनके पिछले पांच साल के कार्यकाल से नाराज थी. बृजेश प्रजापति पहले बीजेपी में थे और यहां से मौजूदा विधायक हैं. लेकिन इस बार उन्होंने बीजेपी छोड़ सपा से टिकट ले लिया. अब जब वो चुनाव प्रचार के लिए जमालपुर गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने ‘काम नहीं तो वोट नहीं’ का नारा देकर उनका विरोध करना शुरू कर दिया. (use ambience) इसी दौरान सपा प्रत्याशी के ड्राइवर ने गाड़ी भगा दी. जिसकी चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया और देखते ही देखते ग्रामीणों और सपा समर्थकों के बीच जमकर नोकझोंक शुरू हो गई. कुछ देर में सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गांव से भाग निकले. (use shots with ambience) ग्रामीणों का कहना था कि जिन्होंने काम नहीं कराया, उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा. ग्रामीणों का कहना था कि सपा प्रत्याशी गांव में बनवाई दो सड़कें दिखा दें. जिसके बाद वो मान जाएंगे कि उन्होंने क्षेत्र में कार्य किया है. मगर विधायक जी ऐसी दो सड़कें नहीं दिखा पाए. जिसके बाद गांव वालों ने उनका विरोध और तेज कर दिया. जिसके बाद आखिरकार सपा प्रत्याशी बृजेश प्रजापति को उतरा हुआ मुंह लेकर गांव से वापस लौटना पड़ा.