पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ी घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में भगत सिंह की डेथ एनिवर्सरी 23 मार्च को प्रत्येक वर्ष अवकाश रहेगा। साथ ही कहा कि पंजाब विधानसभा परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
आपको बता दें कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। इसलिये भगवंत मान का उनके जैसे ही पहनावा है। वह भगतसिंह के दिए नारे ‘इंकलाब जिंदाबाद’ से ही अपनी रैली शुरू और खत्म करते हैं। मान ने 16 मार्च को होशियारपुर जिले के खटकड़कलां गांव में सीएम पद की शपथ ग्रहण की थी। ये शहीद-ए-आजम भगत सिंह का पैतृक गांव है। मान के शपथ ग्रहण के लिए पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित खटकड़कलां गांव पहुंचे थे।