फिरोजाबाद के नसीरपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले नसीरपुर में सपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में सपा ने बेहतर वोट प्राप्त किये है और अब तीसरे चरण में बड़ी संख्या में वोट हासिल करेंगी। अखिलेश यादव ने कहा अपराधी और गुड़े कह रहे हैं कि सपा कोई काम नहीं करते हैं। माफिया लोग वो हैं जो माफिया को क्रिकेट खेलने का मौका देते हैं। मैं कहता हूं कि जिन्हें कानून तोड़ना है वो समाजवादी पार्टी को वोट नहीं दें।
सपा मुखिया ने भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा कि जिन सड़कों पर आज हवाई जहाज उतर रहे हैं वो ह सड़कें भी समाजवादियों ने बनाई हैं और इन लोगों का कहना है कि सपा कुछ नहीं करती है। अखिलेश यादव ने जनता से कहा कि अब आप लोग ही बताइये कि अपराधी कौन हैं। जिन्हें कानून से नहीं चलना है, वह समाजवादी पार्टी को वोट ना दें। समाजवादी सरकार ने 100 नंबर चलाई ताकि किसी को थाने जाने की जरूरत ना पड़े। भाजपा सरकार ने 112 करके पुलिस को कबाड़ा बना दिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग रेलगाड़ी बेच और रेलवे की जमीन बेच रहै हैं। यह लोग जातिगत जनगणना नहीं करा रहे हैं। भाजपा ने पिछड़े और अति पिछड़ों दलितों का अपमान किया है। इस चुनाव में सम्मान बचाना है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार आते ही जातिगत जनगणना कराएंगे। 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। किसानों को लोन फ्री रहेंगे। आलू के लिए विशेष पैकेज देकर किसानों की मदद देनी होगी तो वह भी सपा सरकार कार्य करेगी।