पूरी दुनियाभर में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार जारी है। इस दौरान केसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी बीच संक्रमण के खतरे को देखते हुए फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्यकर्मी और वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती खुराक लगाई जा रही है। कोरोना की रफ्तार ने कई राज्यों में तेजी से पसार लिए हैं। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस मुख्य बैठक में कोई बड़े फेसले लिए जा सकते हैं। इसी के साथ ही देश के जिन पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं उनमें सबसे पहला स्थान महाराष्ट्र का है। दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल है और तीसरा दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक है। सबसे खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच महाराष्ट्र में अभी तक 98 लाख लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक नहीं लगवाई है।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments