मार्च की शुरुआत यानी पहली तारीख से जनता को महंगाई के झटके लगते आ रहे हैं। इस समय छोटामोटा व्यवसाय करके अपना और परिवार का पेट पालने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी पहले ही लॉकडाउन और कोरोना की मार से जूझ रहा था लेकिन अब महंगाई की मार झेलने पर मजबूर है। यह महीना आम लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा होता जा रहा है। इसकी वजह ये है कि महीने की पहली तारीख से लगातार महंगाई के मोर्चे पर लोगों को झटके लग रहे हैं
दूध के दाम में बढ़ोत्तरी मार्च के शुरुआती हफ्ते में ही Amul, Parag और उसके बाद Mother Dairy ने दूध के रेट 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए. हाल में मध्य प्रदेश में सक्रिय सांची ने दूध के दाम पांच रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं. इससे आम लोगों का बड़ा झटका लगा क्योंकि भारत में हर घर में प्रतिदिन दूध की खपत होती है.।
पेट्रोल-डीजल में इजाफा: आम जनता जितना महंगाई से डरती है महंगाई उतना ही बढ़ती जा रही है। देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी। बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में लंबे समय के बाद यह इजाफा हुआ है। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96 रुपये 21 पैसे पर पहुंच गई। दूसरी ओर, डीजल का भाव 87.47 रुपये पर पहुंच गया।
एलपीजी के बढ़े दामः घरेलू एलपीजी सिलेंडर में भी इजाफा हो गया है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एलपीजी के दाम में बड़ी बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 रुपये महंगा कर दिया है। वहीं दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 949.50 रुपये हो गई। इसी तरह मुंबई में LPG Gas Cylinder का मूल्य बढ़कर 949.50 रुपये पर पहुंच गया। पटना में एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 1047.50 रुपये पर पहुंच गया। एलपीजी सिलेंडर के दाम में अक्टूबर के बाद से बढ़ोत्तरी हुई है।
मैगी, कॉफी के दाम बढ़ेः चुनाव खत्म होते ही महंगाई आसमान छू रही है। इसी महीने Nestle ने Maggi के छोटे पैक की कीमत 12 रुपये से बढ़ाकर 14 रुपये कर दी है। कंपनी ने मैगी के हर पैकेट के दाम में इजाफा कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने चाय, कॉफी और दूध के दाम भी बढ़ोत्तरी कर दी है।
सीएनजी भी हुई महंगीः यूपी सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही दिल्ली-एनसीआर सहित कई शहरों में CNG की कीमतों ने एक बार फिर आम आदमी को झटका दिया है। सीएनजी के दाम में 50 पैसे से लेकर एक रुपये तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिला थी। इस इजाफा के बाद दिल्ली में CNG की कीमत 57.01 रुपये प्रति किलोग्राम से 50 पैसे बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।
Bulk कस्टमर्स के लिए डीजल के रेट में भारी उछालः हाल में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बल्क कस्टमर्स के लिए डीजल के दाम में 25 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। रेलवे, स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन, बस ट्रांसपोर्टर, मॉल और डिफेंस सेक्टर के प्रतिष्ठान मुख्य रूप से बल्क कस्टमर्स में आते हैं। इससे इस बात की आशंका पैदा हो गई है कि इन सेक्टर्स से जुड़ी सर्विसेज महंगी हो जाएंगी।