अनिल निषाद, अयोध्या
यूक्रेन पर रूस के हमले के चलते हजारों भारतीय छात्र वहां फंसे हुए हैं। भारतीयों को वापस लाने के लिए आपरेशन गंगा चलाया गया है। इस मिशन के तहत लगातार भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया जा रहा है।
रविवार तड़के एअर इंडिया की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीय यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची। इस फ्लाइट में 250 भारतीय नागरिक सवार थे। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर भारतीय नागरिकों का स्वागत किया। वहीं, राम नगरी अयोध्या के राघव विहार रानोपाली का भी एक छात्र जटाशंकर सिन्हा भी यूक्रेन में फंसा हुआ है। छात्र जटाशंकर सिन्हा 2017 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गया था। जटाशंकर के पिता डॉक्टर अजय राय ने बताया कि यूक्रेन में छात्रों के साथ बहुत बदसलूकी हो रही है। छात्रों की लगातार पिटाई हो रही है। छात्रों को यूक्रेन पुलिस द्वारा ट्रेनों से भारतीय छात्रों को उतार दिया जा रहा है। मेरा बेटा किसी तरीके से बुल्गारिया की राजधानी बोपारिस्ट पहुंचा है। जहां भारतीय एंबेसी छात्र जटाशंकर सिन्हा की पूरी मदद कर रही है। मेरी अपने पुत्र से टेलीफोन के माध्यम से बात हुई है उसने बताया कि इंडियन एंबेसी ने मुझे रुकने की व्यवस्था एवं भोजन उपलब्ध कराया है। छात्रों ने कहा कि मेरा सामान यूक्रेन के लोगों ने जबरदस्ती छीन लिया है मेरे पास ना तो कोई कपड़ा है और ना ही मेरा सामान मेरे पास है।