रूस-यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी जंग अब एक युद्ध के रूप में परिवर्तित हो चुकी है। दोनों देशों की ओर से लगातार युद्ध के हथियार चलाए जा रहे हैं। ऐसे माहौल में यूक्रेन में रहने वाले छात्रों समेत लगभग 20 हज़ार लोगों की जान खतरे में है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से यूक्रेन में रहने वाले भारतीय छात्र या नागरिक लगातार यहां के सरकार से स्वदेश वापसी करवाने का अपील कर रहे हैं। साथ ही इन छात्रों के परिजन लगाता सरकार से बच्चों को सही सलामत वतन बुलाने की मांग कर रहे हैं।
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां के हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं। इसी कड़ी में बदायूँ ज़िले के मोहल्ला नाहर खां सराय निवासी रहनुमा बी पत्नी अंजुम ने जिलाधिकारी दीपा रंजन को प्रार्थना पत्र देकर अपने पुत्र मोहम्मद अयाज़ की घर वापसी की गुहार लगाई है। मोहम्मद अयाज़ यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग से यूक्रेन में फंसे भारतीय मूल के छात्रों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल और वे अपने बच्चों की सलामती को लेकर फिक्रमंद हैं।