रूस और यूक्रेन बीच जवाबी हमले शुरू हैं। ऐसे में रिहायशी इलाकों में लगातार बमबारी जारी है। इस खौफनाक हमले के बीच यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गए भारतीय छात्र फंस गए हैं। इसमें हरियाणा के रहने वाले भी छात्र शामिल हैं। इन छात्रों ने वहां से निकालने के लिए सरकार से मांग की है। इनके परिवार वालों ने भी सरकार ने सहायता की गुहार लगाई है। इस पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भरोसा दिया है।
दुष्यंत चौटाला ने जींद पहुंचकर रेस्ट हाउस के प्रांगण में जींद जिले के उचाना, जुलाना, नरवाना हलकों की लगभग 50 सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा के सभी बच्चों को सुरक्षित देश वापस लाएंगे। सरकार इसको लेकर गंभीर है और सरकार लगातार बातचीत कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा के नागरिकों को निकालने के लिए केंद्र सरकार अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रही है।