यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद हजारों भारतीय नागरिकों की वतन वापसी के लिये आपरेशन गंगा चलाया गया है। इस मिशन के तहत अब तक कई भारतीयों लोगों और छात्रों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा चुका है।
इसके साथ ही अब यूक्रेन से लौट रहे उत्तराखंड के नागरिकों को प्रदेश सरकार फ्री में घर तक पहुंचाएगी। इस संबंध में गृह विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए दिल्ली स्थित आवासीय आयुक्त कार्यालय की ओर से व्यवस्था की जाएगी। अपर सचिव गृह अतर सिंह की ओर से स्थानिक आयुक्त को इस संबध में पत्र भेजा गया है।
इस पत्र में कहा गया है कि यूक्रेन से स्वदेश लौटे उत्तराखंड राज्य के लोगों और सरकारों को निशुल्क उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। ट्रेन, बस या टैक्सी जिस भी माध्यम से वे जाने की इच्छा जाहिर करेंगे, उन्हें मुहैया कराई जाएगी। यह निशुल्क व्यवस्था स्थानिक आयुक्त कार्यालय कराएगा। इसका सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।