उत्तर प्रदेश सरकार ने होली के मौके पर 18 व 19 मार्च को सार्वजनिक अवकाश का एलान किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। 18 मार्च को होली का अवकाश था पर अब 19 मार्च को भी अवकाश रहेगा।
अवकाश की घोषणा होने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में जमकर होली खेली गई। जहां एक तरफ गर्ल्स हॉस्टल में होली समारोह का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं डे-स्कॉलर्स के लिए भी होली समारोह का आयोजन विवि प्रशासन ने किया। वहीं, छात्र-छात्राएं खुद भी दोस्तों के साथ जमकर होली खेल रहे हैं। मुख्य कैंपस से न्यू कैंपस तक होली के आयोजन हो रहे हैं। इसी तरह अन्य स्कूल कॉलेजों में भी छात्र-छात्राओं ने धमाल किया।
अब होली के बाद यूपी में सरकारी स्कूल और दफ्तर 18 और 19 मार्च यानी (शुक्रवार और शनिवार) के बाद सीधे 21 मार्च यानी सोमवार को ही खुलेंगे।क्योंकि बीच में रविवार (20 मार्च) का साप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है।