योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंच गए हैं। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दोबारा सीएम बनने पर योगी आदित्यनाथ को बधाई दी हैं। योगी आदित्यनाथ आज दोबारा सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में होगा।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ेगा। मैं योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाएं देता हूं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के हरिद्वार के संत भी साक्षी बनेंगे। समारोह के लिए हरिद्वार के संत सुबह जौलीग्रांट से चार्टर प्लेन रवाना हुए। यूपी में योगी आदित्यनाथ दूसरी बार बतौर मुख्यमंत्री सत्ता संभालने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और साधु-संत सम्मिलित होंगे। हरिद्वार और ऋषिकेश से कई प्रमुख संत समारोह में शामिल होने पहुंचे।