बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

योगी सरकार के मंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित, जानें- कौन बंगला किसे मिला

योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित कर दिए गए हैं। ज्यादातर पुराने मंत्रियों के सरकारी आवासों में परिवर्तन नहीं किया गया है। विक्रमादित्य मार्ग स्थित 3 पुराना मंत्री आवास उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और 11 कालिदास मार्ग ऊर्जा व नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का नया आवास होगा।

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को गौतमपल्ली कॉलोनी स्थित 4 नया आवास आवंटित किया है। जबकि सरकार ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव और राजनाथ सिंह की कालिदास मार्ग स्थित कोठी किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किया है।

महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य को 9 राजभवन, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को 4 एनडीएमआर विक्रमादित्य मार्ग, धर्मपाल सिंह को एक उप सचिव माल एवेन्यू, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को 9ए कालिदास मार्ग, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को 16 गौतमपल्ली स्थित आवास आवंटित किया गया है। इसी तरह उच्च शिक्षा मंत्री योगेद्र उपाध्याय को 10ए कालिदास मार्ग, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल को ए माल एवेन्यू और मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद को 11 एनडीएमआर विक्रमादित्य मार्ग आवंटित किया गया है।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर को 4 गौतम पल्ली, नितिन अग्रवाल को 3 गौतमपल्ली, असीम अरुण को 5ए डुप्लेक्स मालएवेन्यू, दयाशंकर सिंह को 9 कालिदास मार्ग, दिनेश प्रताप सिंह को 19 गौतमपल्ली, अरुण कुमार सक्सेना को 12ए गौतमपल्ली और दयाशंकर मिश्रा दयालु को 2 तिलक मार्ग आवास आवंटित किया गया है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities