सेंट्र्ल रेलवे ने लंबे समय बाद कुछ ट्रेनों में कंबल, चादर और पर्दे की सुविधा फिर से शुरु करने का फैसला किया है। कोरोनो की बढ़ती महामारी को देखते हुए ट्रेनों में ये सारी सेवाएं बंद थी लेकिन कोरोना के केसों में कमी देखते हुए फिर से ये सुविधायें बहाल कर दी जाएगी। कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई थी कि रेलवे जल्द कंबल-चादर देने की व्यवस्था करेगा। लेकिन ये कहा गया कि 2 साल से रेलवे की लॉन्ड्री बंद है और मशीनों का रखरखाव नहीं हुआ। इसलिए अभी मशीनों को चालू करने में समय लगेगा। उसके बाद ही कंबल और चादर की सुविधा शुरू हो पाएगी। इस बीच देश के कई रूटों पर यात्रियों की भारी शिकायतें आईं कि सभी सेवाएं जब सामान्य हो रही हैं तो कंबल-चादर देने में रेलवे को क्या परेशानी है। जिसकी वजह से सेंट्रल रेलवे ने इसे शुरु करने का फैसला लिया है। अभी 7 अप्रैल से 15 ट्रेनों में इसे शुरू किया जा रहा है। धीरे-धीरे बाकी ट्रेनों में भी बढ़ाया जाएगा।