मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है
ये लव जिहाद नहीं प्यार है
प्यार धर्म से ऊपर होता है
इन दिनों सोशल मीडिया ये लाइनें फिर से ट्रेंन्ड कर रही हैं. इससे पहले ये लाइनें 2016 में तब ट्रेंड कर रही थीं जब एक हिन्दू लड़की ने एक मुस्लिम लड़के से प्यार का इजहार कर शादी का फैसला किया था. ऐसा करने वाली ये कोई अनपढ़ या घरेलू लड़की नहीं थी, बल्कि ये लड़की एक IAS टॉपर थी. नाम था टीना डाबी. जी हां, वही टीना डाबी जिन्होंने यूपीएससी टॉप किया था. इसी साल उनके पहले पति अतहर दूसरे नंबर पर रहे थे. टीना डाबी और अतहर की लव स्टोरी ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थीं. तब धर्मों के बीच खड़ी दीवार को तोड़ते हुए दोनों ने अपने प्यार को शादी तक पहुंचाया था और साल 2018 में शादी की थी. उस वक्त टीना डाबी और अतहर को लेकर लव जिहाद की खूब चर्च हुई. तब टीना डाबी ने कहा था कि प्यार धर्म से ऊपर होता है. लेकिन साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया. अब टीना डाबी फिर एक बार अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्हें प्यार हुआ है अपने से 13 साल बड़े एक IAS अधिकारी से. जिनका नाम है प्रदीप गवांडे. टीना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ फोटो शेयर की हैं. उन्होंने लिखा है-
‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’
प्रदीप गवांडे भी दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं. वो चूरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं. आईएएस बनने से पहले प्रदीप एक एमबीबीएस डॉक्टर थे. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ टीना के दोबारा शादी के फैसले के बाद उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. इस बार लोग फिर से टीना को उनकी पहली शादी के किससे को लेकर कमेंट कर रहे हैं. साथ ही इस बार भी बहस को हिंदू-मुस्लिम बनाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन हकीकत ये है कि धर्म और शक्ल सूरत से ज्यादा जरूरी है कि दिल मिले. तभी जोड़ियां चलती हैं. टीना ने तलाक के बाद फिर से अपना घर बसाने का फैसला किया है. उन्होंने खुद अपना जीवनसाथी चुना है. ऐसे में यह उनकी पसंद है. इसलिए बेहतर है कि इस पर टीका टिप्पणी ना की जाए.