उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी ने सपा का मुकाबला करने के लिए अपने स्टार प्रचारक बीएल वर्मा को मदान में उतारा हुआ है. पार्टी से मिले इसी टास्क को पूरा करने के लिए बीएल वर्मा ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीएल वर्मा दिन रात पार्टी के लिए प्रचार में लगे हैं. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने पीलीभीत में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान पीलीभीत की चार विधानसभा सीटों में से तीन विधानसभा सीटों पर उन्होंने जन सभाएं कीं. बरखेड़ा विधानसभा में बीजेपी प्रत्याश के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार और गुंडाराज खत्म किया. जो अब तक किसी सरकार में नही हुआ. उन्होंने कहा की आज माफिया जेल मैं हैं। महिलायें सुरक्षित हैं. साथ ही सरकार ने कोरोना काल में किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया. सरकार ने महीने में दो बार निशुल्क राशन उपलब्ध कराया और कोरोना जैसी माहमारी का डटकर मुकाबला किया.
आपतो बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के बाद बीएल वर्मा पिछड़े वर्ग सबसे बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं. बी एल वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को अपना आदर्श मानते हैं. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने बीएल वर्मा को अपना स्टार प्रचारक बनाया. वहीं बीएल वर्मा ने भी प्रदेश की जनता की नब्ज को समझा और उनके मुद्दों को प्राथमिक्ता दी यही वजह है कि आज जनता के बीच उनकी स्वीकारिता है और वो जहां भी प्रचार करते हैं समीकरण बीजेपी के पक्ष में हो जाते हैं.