रिपोर्ट- काजल कश्यप
हमीरपुर जिले में एक शोहद की धमकी से परेशान होकर नाबालिक लड़की ने जहर खा लिया. ये लड़की 11वीं क्लास में पढ़ती थी. युवक नाबालिग छात्रा पर शादी करने का दबाव बना रहा था, और शादी नहीं करने पर उसके परिजनों की हत्या करने की धमकी दे रहा था. जिससे परेशान होकर छात्रा ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की. छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा. बताया जा रहा है युवक के डर से छात्रा ने अपने पेपर भी छोड़ दिए थे. थाना अध्यक्ष के नाम लिखे सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने घरवालों को ना फंसाने की बात लिखी है.
पूरा मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के कुर्रा गांव का है. जहां गांव में 11वीं कक्षा की एक 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा को एक युवक पिछले 6 महीनों से परेशान कर रहा था और जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था. दबंग युवक ने शादी न करने पर नाबालिग छात्रा और उसके परिजनों की हत्या करने की धमकी दी. जिससे परेशान होकर छात्रा ने सुसाइड करने की कोशिश की.
सुसाइड नोट में छात्रा ने आरोपी युवक का नाम वीरेंद्र लिखा. और उसके द्वारा दबाव बनाने और परेशान होकर आत्महत्या करने के साथ अपने माता पिता को परेशान न करने की बात लिखी. युवक दूसरी जाति का है जिस कारण परिजन बार-बार शादी से इंकार कर रहे थे. फिलहाल लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.