पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बस्ती के जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बसपा को भाजपा की बी टीम बताकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इससे सचेत रहने की आवश्यकता है। सपा और भाजपा जाति व धर्म विशेष के लिए काम करती हैं। मायावती ने कहा कि कांग्रेस अपनी गलत राजनिति के कारण केंद्र और यूपी समेत कई राज्यों की सत्ता से बाहर हो गई है। उन्होंने कहा कि बसपा के सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन फिर से शुरु की जाएगी।
मायावती ने कहा कि कहा कि सपा ने अपनी सरकार में एक क्षेत्र विशेष और वर्ग विशेष के लिए काम किया। वहीं भाजपा पूंजीवादी और आरएसएस की संकीर्ण मानसिकता के साथ काम करती है। पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में यूपी में भ्रष्टाचार बढ़ा हैं और दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक वर्ग के हितों की सुनवाई को अनदेखा किया गया है। बसपा सरकार में लागू की गई योजनाओं को बंद कर दिया गया। बसपा की सरकार आई तो पुरानी योजनाओं को फिर से शुरू कर सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा जाएगा।