उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद चौथे चरण के मतदान के लिए सोमवार को शाम प्रचार पर विराम लग चुका है। 23 फरवरी यानी बुधवार को 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान होगा। इस चरण में 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। इससे पहले हुए तीन चरणों में 172 सीटों पर मतदान हो चुका है। अब सियासी पार्टियां 172 सीटों को लेकर चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। चौथे चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें से 51 सीटों पर भाजपा ने 2017 के चुनाव में जीत हासिल की थी।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी सिराथू सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसी कड़ी में सिराथू विधानसभा में बीएल वर्मा काफी जलवा देखने को मिला है।
इस दौरान सबका दल यूनाइटेड के प्रत्याशी ज्ञान सिंह लोधी ने बीजेपी पार्टी और केशव प्रसाद मौर्य को समर्थन दिया। आपको बता दें कि सिराथू में लोधी समाज का वोट बड़ी संख्या में है। बीएल वर्मा समाज के सबसे बड़े नेता के रुप में उभर के सामने आ रहे हैं और उनको लोधी समाज में जनता का भरपूर समर्थन मिला है। लोधी समाज बाबूजी कल्याण सिंह के बाद बीएल वर्मा को ही अपना नेता मान रहा है और बीएल लोधी वर्मा में बाबूजी कल्याण सिंह की छवि देख रहा है। पूरे कौशांबी जिले में बीजेपी को फायदा मिलेगा।